23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में भूकंप में मृतको की संख्या चार पहंुची

शिवहर : विगत 25 अप्रैल से जारी भूंकप से विभिन्न परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. तरियानी प्रखंड के वृंदावन गांव निवासी अजय सिंह की नौ वर्षीया पुत्री अंजलि कुमारी एवं पुरनहिया प्रखंड के आसोपुर गांव निवासी कमल राय की मृत्यु हो गयी थी. जबकि दो अन्य कोल्हुआ गांव […]

शिवहर : विगत 25 अप्रैल से जारी भूंकप से विभिन्न परिस्थितियों में मरने वालों की संख्या बढ़ कर चार हो गयी है. तरियानी प्रखंड के वृंदावन गांव निवासी अजय सिंह की नौ वर्षीया पुत्री अंजलि कुमारी एवं पुरनहिया प्रखंड के आसोपुर गांव निवासी कमल राय की मृत्यु हो गयी थी. जबकि दो अन्य कोल्हुआ गांव निवासी इंदल साह की 33 वर्षीय पत्नी ऐतवरिया देवी व नगर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव निवासी बालदेव दास की मृत्यु भूकंप के दौरान हो गयी है. वहीं देकुली धर्मपुर टोले हरिहरपुर टोला निवासी शिवजी सहनी की 14 वर्षीया पुत्री मनीषा एसकेएमसीएच में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही है. दीवार गिरने के कारण मनीषा घायल हो गयी थी. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि दो मामले में जांच पूरी कर ली गयी है, जबकि अन्य दो मामले में जांच की जा रही है. इधर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा कि धोबाही निवासी बालदेव दास के मृत्यु के मामले में जांच की जा रही है, अगर भूकंप से मरने की बात सामने आयी तो अनुदान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें