17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांध मरम्मत में गड़बड़ी, बीडीओ ने की जांच

फोटो नंबर- 1 जांच करते बीडीओ व अन्य, 2 काला बोल्डर सुप्पी : प्रखंड के रामपुर कंठ गांव के समीप बागमती नदी के तटबंध की मरम्मत करायी जा रही है. बोल्डर डाल कर मरम्मत किया जा रहा है. जाल बना कर उसमें बोल्डर डाला जा रहा है. हालांकि इस काम में कथित तौर पर गड़बड़ी […]

फोटो नंबर- 1 जांच करते बीडीओ व अन्य, 2 काला बोल्डर सुप्पी : प्रखंड के रामपुर कंठ गांव के समीप बागमती नदी के तटबंध की मरम्मत करायी जा रही है. बोल्डर डाल कर मरम्मत किया जा रहा है. जाल बना कर उसमें बोल्डर डाला जा रहा है. हालांकि इस काम में कथित तौर पर गड़बड़ी की जा रही है. रामपुर के विष्णुदेव झा ने डीएम व राज्य सरकार से गड़बड़ी की शिकायत की थी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ लालबाबू पासवान व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने मौके पर पहुंच जांच किया. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि दो नंबर को बोल्डर डाला जा रहा है. लाल वाला बोल्डर दो नंबर का है. वह टूट रहा है. काला वाला बोल्डर ठीक है. बीडीओ को बताया गया कि कैरेटिंग की लंबाई व चौड़ाई निर्धारित से दो-चार फिट कम है. वहां मौजूद संवेदक का मुंशी राजाबाबू ने बताया कि गांव के लोग परेशान करते हैं. यहां पर बोल्डर लाने के लिए रास्ता नहीं है. खेत होकर बोल्डर लाने से रोकते हैं. — डीएम को देंगे रिपोर्ट जांच के बाद बीडीओ ने ग्रामीणों की शिकायत सही है. इसकी रिपोर्ट डीएम व विभागीय कार्यपालक अभियंता को सौंपी जायेगी. विभागीय अभियंता विस्तृत जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें