— स्व सुरेश कुमार यादव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट– गुड्डू यादव को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार– बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले प्रशांत मैन ऑफ द सीरीज सीतामढ़ी : स्व सुरेश कुमार यादव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चकमहिला क्रिकेट क्लब ने रीगा को 60 रनों से शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा लिया.सोमवार की शाम चकमहिला क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये नाइट मैच में चकमहिला क्रिकेट क्लब के कप्तान जीतन यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए चकमहिला टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में रीगा की टीम 17.2 ओवर में 135 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. चकमहिला क्रिकेट क्लब की ओर से गुड्डू यादव ने महज 19 गेंद पर 50 रन बनाये. तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट भी चटकाये. उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया. 25 गेंद पर 42 रन के साथ चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाने एवं पूरे टूर्नामेंट के अन्य मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले प्रशांत यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला. वहीं नवदीप कुमार ने 20 बॉल में 40 रन एवं तीन ओवर में 20 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. इसके पूर्व यादव विचार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव एवं गौरी यादव ने फीता काट कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. अनिल यादव ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. उदय मिश्रा एवं रणधीर यादव ने अंपायर की भूमिका निभाया. अमरेंद्र कुमार गुड्डू , मुकेश यादव, सिकंदर यादव, सत्येंद्र सिंह कुशवाहा एवं सिप्पू यादव ने सहयोग दिया.
चकमहिला क्रिकेट क्लब 60 रनों से विजयी
— स्व सुरेश कुमार यादव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट– गुड्डू यादव को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार– बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले प्रशांत मैन ऑफ द सीरीज सीतामढ़ी : स्व सुरेश कुमार यादव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चकमहिला क्रिकेट क्लब ने रीगा को 60 रनों से शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement