फोटो नंबर- 7 माध्यमिक हाइ स्कूल, सुप्पी — हाइ स्कूल के कार्यों पर प्रभाव सुप्पी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षों से प्रबंध समिति का गठन लंबित है. फलत: स्कूल के विकास व अन्य कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विकास कोष की राशि की निकासी पर रोक लगी हुई है. समिति का गठन नहीं होने से प्रधान शिक्षक चाह कर भी हाइ स्कूल के हित में कुछ नहीं कर पा रहे हैं. — वर्ष 2009 से समिति भंग प्रभारी प्रधान शिक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि वर्ष 2009 से प्रबंध समिति भंग है. पूर्व में समिति 25 हजार रुपये तक विकास मद में खर्च करती थी, लेकिन अब उक्त राशि बढ़ा कर 95 हजार कर दी गयी है. यह पैसा डेस्क-बेंच, चापाकल, शौचालय व साफ-सफाई समेत अन्य मदों में खर्च किये जाते है. समिति का गठन लंबित रहने से यह सब काम ठप है. — अध्यक्ष होते हैं विधायक प्रबंध समिति में सात सदस्य होते हैं, जबकि अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक होते हैं. प्रधान शिक्षक उपसमिति के सचिव होते हैं. सदस्य के रूप में बीडीओ या सीओ के अलावा भूमि दाता, शिक्षा विद्, अनुसूचित जाति की महिला समेत अन्य शामिल है. प्रभारी प्रधान श्री चौधरी ने बताया कि विधायक मोतीलाल प्रसाद के द्वारा समय नहीं दिये जाने के चलते गठन लंबित है. — कहते हैं क्षेत्रीय विधायक क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने प्रबंध समिति का गठन लंबित रहने पर नाराजगी जतायी और कहा कि प्रधान शिक्षक की लापरवाही के चलते गठन लंबित है. शीघ्र गठन की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रबंध समिति का नहीं हो सका गठन
फोटो नंबर- 7 माध्यमिक हाइ स्कूल, सुप्पी — हाइ स्कूल के कार्यों पर प्रभाव सुप्पी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षों से प्रबंध समिति का गठन लंबित है. फलत: स्कूल के विकास व अन्य कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. विकास कोष की राशि की निकासी पर रोक लगी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement