फोटो : 29 अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मौजूद पार्षद– 15 में 12 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव शिवहर : नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रकला देवी की कुरसी खतरे में पड़ गयी है. नगर के सभी 15 वार्ड पार्षदों में से 12 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग मुख्य पार्षद से की गयी है. इसकी पुष्टि कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मोहन राम ने की है. — नीलम कर रही नेतृत्व वार्ड 14 की वार्ड सदस्य नीलम सिन्हा के नेतृत्व में वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रस्ताव पर वार्ड छह के पार्षद खहेरू महतो, वार्ड सात की नाजबुन खातून, वार्ड नौ की शांति देवी, वार्ड 11 की रीता देवी, वार्ड आठ की हलीमा बीबी, वार्ड पांच के गिरिश राउत, वार्ड चार की प्रमीला देवी, वार्ड 15 के गिरिश नंदन सिंह प्रशांत, वार्ड दो के राज किशोर साह, उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी एवं वार्ड 10 की बबली देवी का हस्ताक्षर है, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में अध्यक्ष के साथ रघुवीर प्रसाद व झरिया देवी है. इन दोनों का अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नही है. — नगर का नहीं हुआ विकास अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में रहने वाले 12 वार्ड पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष चंद्र कला देवी के नेतृत्व में नगर का विकास नहीं हुआ. वह पार्षदों को सम्मान नहीं देती है. बराबर मनमानी आदेश पारित करती व पार्षदों के साथ भेद भाव करती है. नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र कला देवी के प्रतिनिधि राजेश कुमार का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के बारे में उन्हें कुछ जानकारी नही है. उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी का कहना है कि नप विकास के मामलें में पिछड़ा है कि अध्यक्ष का इस ओर कोई ध्यान नही है. वह निजी कारोबार में व्यस्त रहती है.
BREAKING NEWS
खतरे में पड़ी नप अध्यक्ष की कुर्सी
फोटो : 29 अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मौजूद पार्षद– 15 में 12 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव शिवहर : नगर पंचायत की अध्यक्ष चंद्रकला देवी की कुरसी खतरे में पड़ गयी है. नगर के सभी 15 वार्ड पार्षदों में से 12 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अविश्वास प्रस्ताव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement