फोटो-26 बदमाश को पकड़ कर ले जाते क्यूआरटी के जवान– स्पेशल टास्क फोर्स को मिली सफलता– कई संगीन मामलों का आरोपित है बबलू झा– गिरोह के दो बदमाश आदर्श नगर लॉज से दबोचे गये सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार की शाम कई संगीन मामलों में आरोपित बबलू झा समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट की एक अपाचे बाइक समेत कुछ हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा एवं क्यूआरटी ने अलग-अलग जगहों पर उक्त छापेमारी की है. बताया जाता है कि बबलू की गिरफ्तारी मझौलिया(बथनाहा) से की गयी है. उसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण, भयादोहन, आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर निकला था. उसके गिरोह में शामिल दो बदमाश को नगर के आदर्श नगर मुहल्ला स्थित एक लॉज से पकड़ा गया है. फिलहाल तीनों से बथनाहा थाना में पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
शातिर बबलू झा समेत तीन गिरफ्तार
फोटो-26 बदमाश को पकड़ कर ले जाते क्यूआरटी के जवान– स्पेशल टास्क फोर्स को मिली सफलता– कई संगीन मामलों का आरोपित है बबलू झा– गिरोह के दो बदमाश आदर्श नगर लॉज से दबोचे गये सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स ने रविवार की शाम कई संगीन मामलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement