21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में तेली अधिकार रथ का स्वागत

— तेली अधिकार रैली को निकला है रथ पुपरी : बिहार तैलिक साहू सभा की ओर से आयोजित ‘तेली अधिकार रैली’ की सफलता के लिए निकाली गयी ‘तेली अधिकार रथ’ रविवार को पुपरी पहुंचा. मौके पर स्थानीय मनोज कुमार स्वामी, रामबाबू नीरव, अमरनाथ प्रसाद, अभिनव सौरभ, शंतनु कुमार व आयूष कुमार ने रथ समेत कार्यक्रम […]

— तेली अधिकार रैली को निकला है रथ पुपरी : बिहार तैलिक साहू सभा की ओर से आयोजित ‘तेली अधिकार रैली’ की सफलता के लिए निकाली गयी ‘तेली अधिकार रथ’ रविवार को पुपरी पहुंचा. मौके पर स्थानीय मनोज कुमार स्वामी, रामबाबू नीरव, अमरनाथ प्रसाद, अभिनव सौरभ, शंतनु कुमार व आयूष कुमार ने रथ समेत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश महामंत्री रण विजय साहू, युवा अध्यक्ष भीम कुमार अकेला व कार्य समिति सदस्य सुरेश कुमार साहु का भव्य स्वागत किया. — 26 को पटना में रैली इस दौरान प्रदश महामंत्री श्री साहु ने कहा कि तेली जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए व आबादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी को लेकर संस्था की ओर से 26 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में पूरे बिहार से तेली समाज के 5 लाख लोग इकट्ठा होंगे. कहा, सात फीसदी आबादी के बावजूद यह समाज सामाजिक, शैक्षणिक व राजनैतिक रूप से कमजोर है. हमेशा अपराधियों का शिकार होता रहता है. इन सभी मुद्दों पर उक्त रैली में विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें