रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात बलुआ गांव मंे छापेमारी कर नक्सली राज मंगल सहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
राज मंगल पर सीजेएम कोर्ट से वारंट निर्गत था. इसी के आलोक में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-286/12 दर्ज है. इससे पूर्व 22 मार्च 2013 को उसे बलुआ बाजार से दबोचा गया था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया था. मालूम हो कि तीन वर्ष पूर्व पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुहईगढ़ गांव में छापेमारी कर देसी कारबाइन, राइफल, विस्फोटक पदार्थ के साथ नगदी रुपये व नक्सली साहित्य बरामद किया था. छापेमारी के दौरान नक्सली नवल किशोर सहनी के साथ राज मंगल सहनी तब मौके से फरार हो गया था.