21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत

रून्नीसैदपुर. भरथी गांव निवासी दिग्विजय सिंह ने प्रखंड मुख्यालय केे एनएच-77 से पंकज कुमार सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण में व्यापक अनियमितता की शिकायत बीडीओ नीरज आनंद से की है. श्री सिंह ने एक सप्ताह के भीतर कारवाई नहीं किये जाने पर आगामी 17 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठने की बात कही […]

रून्नीसैदपुर. भरथी गांव निवासी दिग्विजय सिंह ने प्रखंड मुख्यालय केे एनएच-77 से पंकज कुमार सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण में व्यापक अनियमितता की शिकायत बीडीओ नीरज आनंद से की है. श्री सिंह ने एक सप्ताह के भीतर कारवाई नहीं किये जाने पर आगामी 17 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठने की बात कही है. विगत 18 मार्च को बीडीओ व 23 मार्च को ही उन्होंने उपरोक्त पीसीसी सड़क निर्माण योजना संख्या-64/2013-14 के निर्माण में अनियमितता की शिकायत आवेदन देकर किया था, किंतु अब तक कोई कारवाई नहीं की गयी है. 30 जून 14 को उक्त योजना पर कागजी खाना पूर्ति कर दो लाख 48 हजार पांच सौ की निकासी अभिकर्ता द्वारा कर ली गई थी, जबकि योजना पर कार्य पूरा नहीं किया गया था. बाद में आनन फानन मे बिना सोलिंग किए पीसीसी कराया गया. वहीं श्री सिंह ने 26 दिसंबर 14 को आंगन वाड़ी केंद्र संख्या 250 पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षिका द्वारा सेविका को अनैतिक रूप से संरक्षण देने एवं मिली भगत से सरकारी राशि का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है, किंतु कोई कारवाई नहीं की गयी है. दो फरवरी को सूचना के अधिकार के तहत दो आवेदन पत्र बीडीओ कार्यालय में दिया था, लेकिन आज तक उन्हे सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसकी प्रतिलिपि डीएम, एसडीओ सदर, एसपी, डीएसपी सदर रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें