25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कर्मियों के बकाये के भुगतान का आदेश

सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति अनुमंडल, पुपरी से सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक कामेश्वर प्रसाद शाही एवं जिला विद्युत कार्यालय, सीतामढ़ी से सेवानिवृत्त टंकक रामचंद्र सिंह के बकाये के भुगतान का आदेश दिया गया है. दोनों ने महीनों तक पीआरसी एरियर के लिए विद्युत कार्यालय में चक्कर लगाया, पर कोई सुनने को तैयार नहीं था. थक हार कर […]

सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति अनुमंडल, पुपरी से सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक कामेश्वर प्रसाद शाही एवं जिला विद्युत कार्यालय, सीतामढ़ी से सेवानिवृत्त टंकक रामचंद्र सिंह के बकाये के भुगतान का आदेश दिया गया है. दोनों ने महीनों तक पीआरसी एरियर के लिए विद्युत कार्यालय में चक्कर लगाया, पर कोई सुनने को तैयार नहीं था.
थक हार कर दोनों कर्मी हाई कोर्ट में मामला दायर कर दिये. तीन अप्रैल को दोनों मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र लंबित राशि का भुगतान करने का आदेश दिया. बता दें कि श्री शाही डुमरा प्रखंड के सिमरा चौक के निवासी हैं तो श्री सिंह पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुड़गावां के रहने वाले हैं.
याचिका दायर पर भुगतान
जिले के बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्त चार कर्मियों ने एरियर का भुगतान नहीं किये जाने पर अधिवक्ता श्री सिन्हा के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की. उधर, याचिका पर सुनवाई होना बाकी था कि इधर, विभाग चारों कर्मियों के बकाये का भुगतान कर दिया. सेवानिवृत्त चारों कर्मियों में डुमरा के शांति नगर के शैलेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रसाद, सीतामढ़ी के श्याम चंद्र झा, विद्या सागर व भगवानपुर पिपराही के चुल्हाई सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें