बोखड़ा : नानपुर थाना क्षेत्र के बोखड़ा गांव मे वार्ड संख्या-तीन के वार्ड सदस्य जामुन राय से अपराधियों ने सात लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है. धमकी से वार्ड सदस्य का परिवार दहशत में है. इस संबंध में श्री राय ने रविवार को थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष नफीस अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अनि कन्हैया प्रसाद को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार, श्री राय के मोबाइल पर मोबाइल नंबर-918148458927, 918124585840 से गुरुवार को दिन के 11.45 मिनट पर कॉल आया.
सीतामढ़ी के चांद पान दुकान पर रंगदारी की उक्त रकम पहुंचाने की बात कही गयी. कॉल करने वाला ने बताया कि उसकी हत्या के लिए दो लाख मिल रहा है.