— शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि– गोयनका कॉलेज में हिंदी विभागाध्यक्ष थे डॉ प्रमोदसीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज के सदन में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) राम संजीवन शर्मा की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिंदी विभाग के प्राध्यापक सह पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ गणेश राय ने कहा कि डॉ सिन्हा एक शिक्षक के रुप में शिक्षक की गरिमा को बढ़ाने वाले रहे हैं. उनके व्यक्तित्व में सादगी, सरलता, उदारता, मानवता भरी पड़ी थी. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विधान पार्षद डॉ संजय सिंह, शिक्षक नेता रामनेक ठाकुर, डॉ यदुवंश प्रसाद सिंह, डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ एएस सिद्दीकी, डॉ रामजी प्रसाद सिंह, डॉ टीएन सिंह, प्रो सीता ठाकुर, डॉ अवनींद्र कुमार सिंह, डॉ श्याम किशोर सिंह, प्रो विभाकर कुमार, प्रो अनिल कुमार, प्रो राकेश कुमार समेत दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. उधर डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज के शिक्षक सदन में सचिव डॉ गणेश राय की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्राचार्य प्रो विभाकर कुमार, प्रो रामवीर सिंह, प्रो सुबोध कुमार, प्रो उपेंद्र राय, उमाशंकर माधव समेत दर्जनों शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
सादगी और सरलता के प्रतिमूर्ति थे डॉ सिन्हा
— शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि– गोयनका कॉलेज में हिंदी विभागाध्यक्ष थे डॉ प्रमोदसीतामढ़ी : नगर के गोयनका कॉलेज के सदन में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) राम संजीवन शर्मा की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में उपस्थित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिंदी विभाग के प्राध्यापक सह पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement