18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बिचौलिये व सात शिक्षक पकड़े गये

इंटर की कॉपियों की जांच में रुपये के खेल का खुलासा सीतामढ़ी : इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के नाम पर पैसे का खेल चल रहा है. इसका खुलासा शनिवार को शहर स्थित एलके हाइस्कूल में छापेमारी के बाद हुआ. इस दौरान चार बिचौलियों को पकड़ा गया. इस खेल में सात शिक्षक भी बेनकाब […]

इंटर की कॉपियों की जांच में रुपये के खेल का खुलासा
सीतामढ़ी : इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के नाम पर पैसे का खेल चल रहा है. इसका खुलासा शनिवार को शहर स्थित एलके हाइस्कूल में छापेमारी के बाद हुआ. इस दौरान चार बिचौलियों को पकड़ा गया. इस खेल में सात शिक्षक भी बेनकाब हुए हैं. उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सबसे पहले बिचौलियों को पकड़ा. इनसे पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर शिक्षकों के जेब की तलाशी ली गयी. इन शिक्षकों के जेब से छात्र-छात्राओं के रोल नंबर रोल कोड लिखी परची मिली. प्रो सरोज कुमार नामक शिक्षक की जेब से रोल कोड लिखी परची के साथ नगद 1500 रुपये बरामद हुआ. यह पैसा परची में लपेटा हुआ था. एलके हाइस्कूल में इंटर विज्ञान की उत्तर पुस्तिका की जांच हो रही है. यहां आरा व भोजपुर जिले के कॉपियां जांच के लिए आयी हैं.
जानकारी के अनुसार, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि कॉपी की जांच के नाम पर पैसे का बड़ा खेल हो रहा है. वे सिविल ड्रेस में दोपहर में हाइ स्कूल के पास पहुंचे. वहां कुछ संदिग्ध लोग दिखे. बातचीत से पता चला कि वे बिचौलिया हैं.
कॉपी जांच के लिए पैसे के लिए बात की तो पता चला कि प्रति कॉपी 2000 व प्रथम श्रेणी से पास कराने के लिए 7000 रुपये लिये जा रहे हैं. उन्होंने तुरंत बिचौलिया को दबोच लिया. यह देख अन्य बिचौलिया भागने लगे. खदेड़ कर चार बिचौलियों को पकड़ा गया.
थानाध्यक्ष की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव कुमार व सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय के साथ डुमरा सीडीपीओ व अन्य मौके पर पहुंचे. एक-एक कर शिक्षक व शिक्षिकाओं की तलाशी ली गयी तो सब कुछ खुल कर सामने आ गया.
बिचौलिया का बड़ा रैकेट
जांच में यह सामने आया कि बिचौलिया का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा था. एक शिक्षक के पास से मिली परची पर ‘कौन-कौन कोड निकल गया है’ लिखा था. एक के पास से डायरी मिली, जिस पर कई शिक्षकों का संपर्क नंबर लिखा था. एसडीओ श्री कुमार ने दंडाधिकारी को जांच प्रतिवेदन तैयार कर डीएम व उन्हें सौंपने का निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्ष को बिचौलिया व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया.
पकड़े गये शिक्षक
पकड़े गये शिक्षकों में उमाशंकर प्रसाद, अरुण कुमार, उपेंद्र सिंह, सरोज कुमार, अशांत कुमार, अभय कुमार झा व मुनिंद्र मिश्र शामिल हैं. यह शिक्षक क्रमश: शिवहर, सुरसंड, सीतामढ़ी, पुपरी, नालंदा, बथनाहा व मेजरगंज के हैं.
होगी कार्रवाई
सदर एसडीओ व सदर डीएसपी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. पूछताछ जारी है. भारी गड़बड़ी सामने आयी है. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें