सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में डीजल अनुदान वितरण की समीक्षा की. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सोमवार तक अनुदान के आवेदनों का चेक लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारियों को आवेदनों की समीक्षा करने व अपनी देखरेख में तेजी से वितरण कराने का निर्देश दिया गया. उपविकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बीडीओ से डीजल अनुदान वितरण का समीक्षा कर प्रथम किस्त का अवशेष राशि व द्वितीय किस्त का सब्सिडी लिस्ट के अनुसार 31 तक वितरण करने को कहा.
अनुदान वितरण में कोताही बरतने पर डीएम ने रीगा बीडीओ व बीएओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता प्रभु राम ने बताया कि जिले में 79 प्रतिशत धान का आच्छादन हुआ है. डीएम द्वारा पूछे जाने पर बीएओ ने बताया कि यूरिया खाद की कमी नहीं है. सिंचाई सुविधा की समीक्षा के क्रम में यह सामने आया कि यांत्रिक, विद्युत, संयुक्त दोष व नाला निर्माण नहीं होने के कारण पटवन ठप है.