— गलत इलाज से बालक की तबीयत और बिगड़ने का मामला — 12 प्रतिशत सूद के साथ होगी अर्थदंड की वसूली सीतामढ़ी : जिला उपभोक्ता फोरम ने पुपरी के एक चिकित्सक डॉ राज कुमार झा पर 52 हजार का आर्थिक दंड लगाया है. उनसे उक्त पैसे की वसूली 12 प्रतिशत ब्याज के साथ की जायेगी. मामला गलत इलाज से एक बालक की तबीयत और अधिक बिगड़ जाने का है. — क्या है पूरा मामला बताया गया है कि पुपरी प्रखंड के झझिहट बाजार के नवीन प्रसाद ने अपने चार वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार को बुखार होने पर इलाज के लिए पुपरी नगर के जैतपुर मोहल्ला स्थित चिकित्सक डॉ राजकुमार झा से इलाज कराया था. वहां डॉ झा की निजी क्लिनिक है. यह बात वर्ष 2013 की है. नवीन प्रसाद ने फोरम में एक मुकदमा किया, जिसमें आरोप लगाया कि उनके पुत्र को बुखार लगा था, जबकि उसे टीबी की दवा दे दी गयी. फलत: पुत्र गोपाल की तबीयत और बिगड़ गयी. उसे दरभंगा के चिकित्सक डॉ एसके झा के यहां ले जाया गया. वहां पता चला कि चिकित्सक के लापरवाही के चलते बालक की तबीयत बिगड़ी है. फोरम के अध्यक्ष दारोगा प्रसाद ने दोनों पक्षों के अधिवक्ता क्रमश: अवधेश कुमार पाठक व प्रफुल्ल कुमार झा की दलील सुनने के बाद आरोपित चिकित्सक पर 52 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है. वर्ष 13 से हीं 12 प्रतिशत सूद के साथ उक्त पैसे की वसूली की जायेगी. यह पैसा नवीन प्रसाद को मिलेगा.
BREAKING NEWS
पुपरी के चिकित्सक पर 52 हजार अर्थदंड
— गलत इलाज से बालक की तबीयत और बिगड़ने का मामला — 12 प्रतिशत सूद के साथ होगी अर्थदंड की वसूली सीतामढ़ी : जिला उपभोक्ता फोरम ने पुपरी के एक चिकित्सक डॉ राज कुमार झा पर 52 हजार का आर्थिक दंड लगाया है. उनसे उक्त पैसे की वसूली 12 प्रतिशत ब्याज के साथ की जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement