सीतामढ़ी : शहर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में मंगलवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर वर्ग-8 के छात्र-छात्राओं की विदाई की गयी. खास बात यह कि स्कूल के बच्चों द्वारा हीं विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर प्रधान शिक्षक विपिन कुमार प्रसाद ने बच्चों को मेहनत करने व पढ़ाई के प्रति सजग रहने को कहा.
अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ हीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वर्ग-8 की वर्ग शिक्षिका पुष्पा कुमारी (द्वितीय) व कुमारी रतना ने बच्चों को कलम भेंट किया. इससे पूर्व मनीष, पुष्प राज, नवीन, मोहित, रोहित, अनमोल, प्राची, सोहन, नेहा, श्रेया, वर्षा व रुपेश ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. विदाई समारोह में शामिल वर्ग-8 के बच्चों ने इस विद्यालय का नाम रौशन करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अंजु कुमारी, रेणुका कुमारी, पुष्पा कुमारी, वीणा कुमारी, अर्चना यादव, अंजु रानी, पूनम रानी, रश्मि कुमारी, मीना रानी, रेखा कुमारी, आनंद मोहन, अलका कुमारी, मीणा कुमारी, नूर शमा, समाजसेवी मुकेश ठाकुर व नीतेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.