सुरसंड : स्थानीय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से मंगलवार को अज्ञात उच्चकों ने एक महिला को झांसा देकर नौ हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. पीडि़ता बिररख गांव निवासी जन्नत खातून की सूचना पर थाना से अनि एएच खान मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस बैंक प्रबंधक से भी जानकारी ली.
महिला ने बताया कि एक युवक बैंक में आया तथा रूमाल में एक लाख रुपया रखे होने की बात कह उसे पकड़ा दिया तथा उसके पास से जमा करने में सहयोग के लिए नौ हजार रुपया ले लिया. कुछ देर बाद वह रुपया लेकर गायब हो गया.