21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवा घाट पर बनेगा स्लुइस गेट

— गेट व बांध पर खर्च होंगे 73.33 करोड़ — मुख्य अभियंता ने किया भूमि पूजन — केंद्र प्रायोजित है योजना : अभियंता स्लुइस २े२२२शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड के बेलवा घाट पर स्लुइस गेट के निर्माण के साथ हीं बांध का भी निर्माण कराया जायेगा. इस पर 73.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रविवार […]

— गेट व बांध पर खर्च होंगे 73.33 करोड़ — मुख्य अभियंता ने किया भूमि पूजन — केंद्र प्रायोजित है योजना : अभियंता स्लुइस २े२२२शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड के बेलवा घाट पर स्लुइस गेट के निर्माण के साथ हीं बांध का भी निर्माण कराया जायेगा. इस पर 73.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रविवार को भूमि पूजन किया गया. मौके पर विधायक मो सरफुद्दीन, बागमती के मुख्य अभियंता मुख्य अभियंता ओम प्रकाश अंबरकर, अधीक्षण अभियंता राम विनोद सिंह, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद व एचएससीएल के प्रतिनिधि पीएस रेड्डी समेत कई गण्यमान्य मौजूद थे. मुख्य अभियंता ने भूमि पूजन किया. उक्त दोनों कार्य का काम शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. — भूमि अर्जन बनी थी समस्या बता दें कि बेलवा-देवापुर-सिंगाही के बीच मिसिंग लिंक स्टेट हाइवे-54 ढाका से शिवहर को जोड़ने वाली करीब 3.5 किलोमीटर इस सड़क में भू-अर्जन की समस्या थी. वर्ष 1981 से इस मीसिंग लिंक को जोड़ने की मांग की जा रही थी. इस दौरान कई बार विभागीय प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ सका. वर्ष 2012 में विभाग सक्रिय हुआ. कारण कि नदी के कटाव से जहां बेलवा नरकटिया गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न होने के आसार नजर आने लगे वहीं बागमती नदी की पुरानी धारा के मुहाने पर जल दबाव कम करने के लिए स्लुइस गेट की आवश्यकता महसूस की गयी. विभाग द्वारा परियोजना का प्रारूप व प्राक्कलन तैयार किया गया. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते हीं बेलवा-देवापुर मीसिंग लिंक को जोड़ने की हरि झंडी मिल गयी. कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह केंद्र प्रायोजित योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें