— पांचवें दिन स्कंदमाता की हुई पूजा अर्चना– भक्ति संगीत से गूंज रहा है पूजा पंडालसीतामढ़ी : वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को स्कंदमाता दुर्गा का ध्यान किया गया. दुर्गा मंदिरों तथा पूजा पंडालों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. नगर के जानकी मंदिर पोखर के पास मां चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल भक्ति संगीत से सराबोर है. नगर में कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे नगर का परिभ्रमण कर वापस पूजा पंडाल पहुंचा. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शास्त्री ने बताया कि जन कल्याण के लिए पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. आचार्य पंडित दिवाकर झा के नेतृत्व में 21 मार्च को कलश स्थापना से अखंड दुर्गा पाठ चल रहा है. आयोजन में सचिव राजाराम प्रसाद, दीपक प्रसाद, देव नारायण मंडल, रघुवीर प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, शंभु प्रसाद, मोहन मंडल, मुकेश मंडल, दीपक पाल, वरुण देव, अशोक राय, नागेंद्र पाल, विंदेश्वर, रमेश गुप्ता, जितेंद्र मंडल, हरिहर प्रसाद का सराहनीय योगदान है. उधर बथनाहा प्रखंड के चकवा गांव में चैती श्री दुर्गा पूजनोत्सव द्वारा प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है. समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार उर्फ अप्पू जी ने बताया कि पूजा के दौरान 28 से 30 मार्च तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूजा में कार्यकारिणी सदस्य सीता शरण सिंह, राजकुमार सिंह, जितन राय, सुरेश साह, संजय मंडल, शंकर साह, नरेश दास, रामजी राय, सिकंदर राय, बिल्टू राय, गणेशी राय, दीपक आदि की मुख्य भूमिका है.
वासंतिक नवरात्र की धूम, निकली कलश शोभायात्रा
— पांचवें दिन स्कंदमाता की हुई पूजा अर्चना– भक्ति संगीत से गूंज रहा है पूजा पंडालसीतामढ़ी : वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को स्कंदमाता दुर्गा का ध्यान किया गया. दुर्गा मंदिरों तथा पूजा पंडालों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गयी. नगर के जानकी मंदिर पोखर के पास मां चैती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement