— लोहिया विचार मंच द्वारा परिचर्चा का आयोजनसीतामढ़ी : लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में ‘दाम बांधों’परिचर्चा का आयोजन किया गया. मंच के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में वक्ताओं ने कहा कि बाजारीकरण से मूल्य पर नियंत्रण नहीं रहा और बाजारीकरण के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. परिचर्चा में एक राय बनी कि जब तक डॉ लोहिया के दाम बांधों नीति पर देश की अर्थ नीति नहीं बनेगी, तब तक गरीब और किसानों के पैसे को कारखानों के लोग लूटेते रहेंगे. श्री मिश्र ने कहा कि आज देश की आर्थिक नीति पूरी तरह देश के चुनिंदा उद्योग घरानों के इशारों पर चल रहा है, जो पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है. रमेश कुमार ने कहा कि करखनिया माल की कीमत, लागत से 10 गुणा से अधिक जब-जब होगा, तब तब उद्योगपति मालामाल होंगे और गरीब कंगाल होंगे. परिचर्चा में भाई रघुनाथ, डॉ रामा शंकर प्रसाद, संतोष कुमार झा, दिनेश प्रसाद, राजीव डे, रितेश कुमार गुड्डु, विकास कुमार सिंह, सुधीर कुमार द्विवेदी, डॉ अविदुर्रहमान मुन्ने, रोहित कुमार, शेषनाथ ठाकुर, नवल किशोर झा समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
उद्योग घरानों के इशारे पर आर्थिक नीति : मिश्र
— लोहिया विचार मंच द्वारा परिचर्चा का आयोजनसीतामढ़ी : लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय लोहिया आश्रम में ‘दाम बांधों’परिचर्चा का आयोजन किया गया. मंच के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में वक्ताओं ने कहा कि बाजारीकरण से मूल्य पर नियंत्रण नहीं रहा और बाजारीकरण के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement