रून्नीसैदपुर : भाकपा के जिला सम्मेलन में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर तक संगठन खड़ा किये जाने का निर्णय लिया गया. स्थानीय पार्टी कार्यालय में संपन्न सम्मेलन के दौरान 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. जिसमें जय प्रकाश राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवल किशोर राउत, रामबाबू सिंह, केदार शर्मा, मोहन नायक, राम अनेक ठाकुर, महेश कुमार झा, सादिक अंसारी, राजकिशोर ठाकुर, मो ग्यासुद्दीन, अवनिंद्र कुमार मिश्र, वासुदेव दास, रामाशीष सिंह, गणेश साह, मौजेलाल शर्मा, लालचंद्र साह, वीरेंद्र प्रसाद, प्रभाकर झा, राम स्वार्थ ठाकुर, अनिता राउत, गणेश भंडारी, सोनेलाल साह, रमेश चौधरी व कृष्ण बिहारी समेत अन्य जिला परिषद सदस्य चुने गये. पार्टी की ओर से पारित अन्य प्रस्तावों में 60 वर्ष के ऊपर के तमाम किसान-मजदूरों को बिना किसी भेदभाव के तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिये जाने, सभी भूमिहीन व गृह विहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन आवासीय भूमि व पक्का मकान निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने, सीतामढ़ी में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने भी शामिल है. — काला पानी गंभीर समस्या भाकपा की मांगों में मनुषमारा नदी के काला पानी के जल जमाव से बेलसंड व रून्नीसैदपुर के प्रभावित इलाकों को मुक्त कराने, रून्नीसैदपुर, डुमरा, बथनाहा व परिहार प्रखंड को विभाजित कर नये प्रखंडों का सृजन व रून्नीसैदपुर को अनुमंडल बनाने की मांगे शामिल है. वहीं सोमवार की देर शाम संपन्न दो दिवसीय जिला सम्मेलन में पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए जय प्रकाश राय, रामबाबू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवल किशोर राउत व अनीता राउत को प्रतिनिधि चुना गया.
BREAKING NEWS
भाकपा के 21 सदस्यीय जिला परिषद का गठन
रून्नीसैदपुर : भाकपा के जिला सम्मेलन में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर तक संगठन खड़ा किये जाने का निर्णय लिया गया. स्थानीय पार्टी कार्यालय में संपन्न सम्मेलन के दौरान 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. जिसमें जय प्रकाश राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवल किशोर राउत, रामबाबू सिंह, केदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement