सीतामढ़ीः जिले के बैरगनिया प्रखंड में सामाजिक, आर्थिक व जातीय गणना करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को स्थानीय बीडीओ हेमंत कुमार ने कथित तौर पर अपशब्द कहा. इसको लेकर आशा ने प्रखंड कार्यालय में शोर- शराबा भी किया. आशा कार्यकर्ताओं ने डीएम से बीडीओ की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला
बैरगनिया प्रखंड में हुए गणना कार्य में आशा कार्यकर्ता भाग ली थी. गत गुरुवार को दर्जन से अधिक आशा प्रखंड कार्यालय में भुगतान के लिए गयी थी. बतौर पारिश्रमिक निर्धारित से कम राशि मिलने पर बीडीओ के यहां शिकायत करने गयी. डीएम को भेजे पत्र में आशा ने कहा है कि बीडीओ द्वारा कहा गया कि इतना हीं पैसा मिलेगा. इस पर आपत्ति व्यक्त किये जाने पर बीडीओ द्वारा कहा गया कि आशा कार्यकर्ता जैसे नीचे स्तर का काम करती हो और बहुत बोलती हो. यहां से भागों नहीं तो सीएस को बोल देंगे.
इस तरह की और कई बातें आशा कार्यकर्ताओं को कही गयी. डीएम से शिकायत करने वाली आशा में क्रमश: जुली देवी, आशा देवी, संगीता देवी, दुलारी कुमारी, पुनीता देवी, किरण कुमारी, संजू गुप्ता, विभा कुमारी, सीमा कुमारी, गीता देवी व गंगीया देवी शामिल है. नंदवारा गांव की आशा सीमा ने बताया कि जनगणना की बैठक में बीडीओ द्वारा प्रत्येक कर्मी को 18 हजार रुपये देने की बात कही गयी थी, लेकिन उतनी राशि नहीं दी गयी है. पूर्व में 48 सौ मिला था और अब 6 हजार रुपये दिया गया है. वहीं आशा किरण को प्रथम बार 48 सौ व दूसरी बार 3 हजार रुपया मिला है. इसी तरह से अन्य आशा को भी मिला है.
क्या कहते हैं बीडीओ
इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ हेमंत कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं के उक्त आरोपों को निराधार बताया. कहा कि जितना पैसा मिला था, उतना आशा को दिया गया है. पूर्व में भी दिया गया था. पैसा चेक से दिया गया है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है.