फोटो-49 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी, एएसपी व अन्य — देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल एवं विस्फोटक बरामद– स्पेशल टास्क फोर्स ने सुरसंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास दबोचा– कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी के लिए किया था बम विस्फोटसीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा प्रेम कुमार सिंह उर्फ प्रेम टाइगर उर्फ भाईजी रंगदारी मांगने में 13 मोबाइल नंबरों का प्रयोग करता था. उसके द्वारा मोबाइल नंबर 8969725389 एवं 7050678490 से जिले के कई थानों में विभिन्न व्यक्तियों से रंगदारी की मांग किया जाता था. एसपी हरि प्रसाथ एस ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रेम कुमार सिंह उर्फ टाइगर की गिरफ्तारी सुरसंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, विस्फोटक पदार्थ एवं घटना में कर्मी से लूटे गये मोबाइल नंबर-9608758112 बरामद किया गया है. हाल में उसके गिरोह के सक्रिय अपराधकर्मी रजनीश चौधरी, अशोक कुमार पासवान एवं मो राशिद उर्फ राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उक्त अपराधी ने सात फरवरी की रात बघाड़ी भुतहा पथ पर यदुवंश कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण किये जा रहे पुल पर कुछ सहयोगियों के साथ कार्यरत कर्मी से रंगदारी स्वरूप निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि का पांच प्रतिशत कुल 30 लाख रुपया की मांग किया गया था. कर्मी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी एवं बम-विस्फोट कर कर्मी के पास से दो मोबाइल लूट लिया गया था.
BREAKING NEWS
13 मोबाइल नंबर का प्रयोग करता था टाइगर
फोटो-49 प्रेस कांफ्रेंस में एसपी, एएसपी व अन्य — देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल एवं विस्फोटक बरामद– स्पेशल टास्क फोर्स ने सुरसंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास दबोचा– कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी के लिए किया था बम विस्फोटसीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा प्रेम कुमार सिंह उर्फ प्रेम टाइगर उर्फ भाईजी रंगदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement