— पकड़े गये चोर की निशानदेही पर साइकिल मिस्त्री धराया– हाइस्कूल में छात्र की साइकिल चोरी कर रहा था– चोरी की साइकिल खरीद-बिक्री करता था साइकिल मिस्त्री अनिलसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दीपक स्टोर गली स्थित सिद्धिदात्री विद्या मंदिर हाइस्कूल में एक छात्र की साइकिल चोरी करते गिरोह के सरगना को रंगे हाथों दबोच लिया गया. उसकी पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मरुकी गांव निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये चोर को दीपक स्टोर गली स्थित अपराध नियंत्रण केंद्र को सौंप दिया, जिसे नगर थाना पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. उसने पूर्व में भी साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. देवेंद्र कुमार की निशानदेही पर नगर थाने की पुलिस ने मिसरौलिया गांव में एक साइकिल मरम्मत केंद्र में छापेमारी कर अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि देवेंद्र ने पूछताछ में बताया था कि उसने चोरी की गयी साइकिल को अनिल ठाकुर के हाथों बेचा करता था. अनिल के पास से चोरी की एक साइकिल भी बरामद किया गया है. वहीं देवेंद्र के पास से सात सौ रुपया, मोबाइल तथा पेचकश मिला है. पेचकश का इस्तेमाल कर वह बंद साइकिल का ताला तोड़ा करता था. पूछताछ में देवेंद्र ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में उक्त स्कूल के छात्र की साइकिल को अनिल ठाकुर के हाथों 18 सौ रुपये में बेचा था. इस संबंध में छात्र ढेंग निवासी प्रिंस कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
साइकिल चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
— पकड़े गये चोर की निशानदेही पर साइकिल मिस्त्री धराया– हाइस्कूल में छात्र की साइकिल चोरी कर रहा था– चोरी की साइकिल खरीद-बिक्री करता था साइकिल मिस्त्री अनिलसीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दीपक स्टोर गली स्थित सिद्धिदात्री विद्या मंदिर हाइस्कूल में एक छात्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement