17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्षों की नियत बोनस के गबन की

बैरगनिया : धान की खरीद के मामले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. हर चर्चा में गोल-माल की बात कहीं जा रही है. वैसे जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि क्या वाकई में धान की खरीद में गोल-माल हो रहा है और अगर हो रहा है तो किसके-किसके स्तर से. […]

बैरगनिया : धान की खरीद के मामले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. हर चर्चा में गोल-माल की बात कहीं जा रही है. वैसे जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि क्या वाकई में धान की खरीद में गोल-माल हो रहा है और अगर हो रहा है तो किसके-किसके स्तर से. इस बीच, प्रखंड उप प्रमुख रेयाज खान ने कहा है कि पैक्स अध्यक्ष व धान की खरीदारी में शामिल अधिकारी मिली भगत कर धान पर किसानों को मिलने वाले बोनस को गबन करने की मंशा पाले हुए है. प्रति क्विंटल तीन सौ रुपया बोनस मिलना है. — डीएम से जांच की मांग उप प्रमुख ने डीएम को आवेदन दिया है और कहा है कि पैक्सों में नौ सौ से हजार रुपये क्विंटल धान की खरीद की गयी है. वह भी फर्जी किसानों के नाम पर. कहा है कि किसानों को बोनस नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे. — धान खरीद पर सवाल बैरगनिया ही नहीं, बल्कि सभी प्रखंडों के पैक्स अध्यक्षों द्वारा की गयी धान की खरीद पर लोग सवाल उठा रहे है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के स्तर से धान की खरीद का आदेश नहीं दिया गया और इससे पूर्व ही पैक्सों के गोदाम में धान का भंडारण कर लिया गया. जैसे ही खरीद करने का आदेश मिला कि कुछ दिन बाद धान को प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र पर बेच दिया गया. यह सब बोनस के पैसे के लिए किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि बैरगनिया प्रखंड में कुछ पैक्सों द्वारा एक-एक किसान से 150 क्विंटल व उससे अधिक की धान खरीद की गयी है जो लोगों को पच नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें