फोटो नंबर-12 बैठक में समन्वयक व प्रेरक बोखड़ा : स्थानीय बीआरसी में बीइओ रामवृक्ष सिंह की मौजूदगी में व प्रखंड समन्वयक बेबी कुमारी की अध्यक्षता में प्रेरकों की एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड संचालन समिति, पंचायत संचालन समिति के गठन व कला जत्था के लिए रूट चार्ट पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर प्रियंका कुमारी, अंबिका कुमारी, मुन्नी कुमारी, मीणा देवी, कामिनी कुमारी व रिंकी कुमारी समेत अन्य प्रेरकों ने बकाये मानदेय के भुगतान का मामला उठाया. 16 माह से भुगतान लंबित है. प्रखंड समन्वयक बेबी कुमारी से यह भी शिकायत की कि कार्यालय के खर्च के लिए भी पैसा नहीं मिल रहा है. जवाब में समन्वयक ने बताया कि अब जिला से सीधे प्रेरक के खाते में पैसे भेजे जाने की योजना बनायी जा रही है. मार्च तक भुगतान हो जायेगा. — जेब से चलाते है कार्यालय प्रेरकों की शिकायत सुन-सुन कर समन्वयक बेबी कुमारी आजिज हो गयी और अपना दर्द भी बयां कर दी. इनकी बात सून प्रेरक खामोश हो गये और उन्हें लग गया कि इस समस्या से उनके साथ-साथ प्रखंड समन्वयक भी परेशान है. समन्वयक बेबी देवी ने प्रेरकों को बताया कि प्रखंड कार्यालय में होने वाले खर्च के लिए भी पैसे नहीं मिल रहे है. वर्ष 2011 में तीन माह तक पैसा मिला, उसके बाद से अब तक बंद ही है. जेब से पैसा लगा कर जैसे-तैसे कार्यालय चलाया जा रहा है. मौके पर प्रेरक अमर कुमार झा, केआरपी सुनीता देवी, किशोर कुमार, श्याम सहनी, राकेश कुमार व चंदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
16 माह से प्रेरकों का भुगतान लंबित
फोटो नंबर-12 बैठक में समन्वयक व प्रेरक बोखड़ा : स्थानीय बीआरसी में बीइओ रामवृक्ष सिंह की मौजूदगी में व प्रखंड समन्वयक बेबी कुमारी की अध्यक्षता में प्रेरकों की एक बैठक हुई, जिसमें प्रखंड संचालन समिति, पंचायत संचालन समिति के गठन व कला जत्था के लिए रूट चार्ट पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर प्रियंका कुमारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement