फोटो नंबर-21 दीपक के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी — डेहरी ऑन-सोन से छात्र दीपक बरामद — अपराधी के नाम पर पिता से मांगा पांच लाख रुपये — मोबाइल लोकेशन से मिली सफलता शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के राम अयोध्या साह के पुत्र दीपक कुमार ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और पिता को मोबाइल पर कॉल कर कहता रहा कि अपराधी द्वारा पांच लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने उसकी चालाकी पकड़ ली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दीपक को रोहतास जिला के डेहरी ऑन-सोन से बरामद कर ली है. — साइकिल बेच कर हुआ था फरार अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी शिव कुमार झा ने पूरे मामले का खुलासा किया. बताया कि दीपक का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि पारिवारिक विवाद के कारण वह भाग गया था. वह 2200 रुपये में अपनी साइकिल बेची और पटना होते हुए डेहरी ऑन-सोन पहुंच गया. — सीम बदल-बदल कर मांगा पैसा एसपी ने बताया कि दीपक ने मोबाइल सिम बदल-बदल कर अपने पिता व परिजन को कॉल करता रहा और हर बार एक ही बात कहता रहा कि अपराधी द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है. यह बात कह वह अपने परिजन व पुलिस को झांसा दे रहा था. एसपी श्री झा ने बताया कि दीपक मैट्रिक का छात्र है. वह आवासीय आदर्श कोचिंग सेंटर में पढ़ता था. उसके पिता ने अपहरण की बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसकी बरामदगी के लिए श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी जो दीपक के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसे बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है.
किडनैप की झूठी कहानी गढ़ी, बरामद
फोटो नंबर-21 दीपक के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी — डेहरी ऑन-सोन से छात्र दीपक बरामद — अपराधी के नाम पर पिता से मांगा पांच लाख रुपये — मोबाइल लोकेशन से मिली सफलता शिवहर : श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के राम अयोध्या साह के पुत्र दीपक कुमार ने अपने अपहरण की झूठी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement