मेजरगंज : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के खेत से सड़क तक आंदोलन कार्यक्रम के अगले चरण में 14 फरवरी को प्रखंड के बसबिट्टा बाजार पर मोरचा की विस्तारित बैठक तथा किसान सभा का आयोजन किया गया है. उक्त निर्णय गुरुवार को मोरचा के प्रखंड इकाई की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर नारायण सिंह ने की. श्री सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याएं विकराल बनती जा रही है. धान की खरीद नहीं हो रही है. खाद की कालाबाजारी हो रही है. गन्ना किसान विगत सत्र तथा नये सत्र में गन्ना मूल्य के लिए परेशान हैं. इन सारे सवालों पर मोरचा आंदोलन तेज करेगी. बसबिट्टा के बाद डायन कोठी तौल केंद्र व सुप्पी प्रखंड मुख्यालय में किसानों की सभा होगी. इसमें नये सत्र में गन्ने की खेती नहीं करने व गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र किये जाने के सवाल पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में मोरचा नेता महासचिव अरुण कुमार, लक्ष्मी सहनी, बेचन सिंह, संजीव कुमार सिंह, शैलेंद्र झा, वीरेंद्र सिंह, रामशंकर सिंह समेत कई किसान शामिल थे.
गन्ना मूल्य को लेकर होगा धरना-प्रदर्शन
मेजरगंज : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के खेत से सड़क तक आंदोलन कार्यक्रम के अगले चरण में 14 फरवरी को प्रखंड के बसबिट्टा बाजार पर मोरचा की विस्तारित बैठक तथा किसान सभा का आयोजन किया गया है. उक्त निर्णय गुरुवार को मोरचा के प्रखंड इकाई की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मोरचा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement