– हत्या व आर्म्स एक्ट मामले में हैं आरोपित– विकास कार्यों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव — एसडीओ ने इंवेंट्री बनाने का दिया निर्देश सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड के एक पंचायत सचिव गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे हैं. सचिव का नाम शशि भूषण सिंह बताया गया है. वे पचहरवा व बहेरा पंचायत के प्रभार में हैं. उनके फरार रहने से दोनों पंचायतों के विकास कार्यों व अन्य कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. — हत्या व आर्म्स ऐक्ट में आरोपित बताया गया है कि पंचायत सचिव श्री सिंह हत्या के अलावा आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित हैं. मेजरगंज थाना में उनके खिलाफ धारा 302, 307 व 120 (बी) के तहत कांड संख्या 13/15 दर्ज है. वहीं आर्म्स ऐक्ट के तहत कांड संख्या 14/15 दर्ज है. दोनों मामले एक हीं दिन यानी 26 जनवरी 15 को दर्ज कराये गये थे. — बीडीओ ने किया रिपोर्ट सचिव श्री सिंह के फरार रहने व कार्यों पर प्रभाव पड़ने को लेकर मेजरगंज बीडीओ अखिलेश कुमार ने सदर एसडीओ को पत्र भेज अवगत कराया है. सदर एसडीओ संजीव कुमार ने बीडीओ को भेजे पत्र में उक्त दोनों पंचायतों के कागजात का इंवेंट्री बनाने एवं दूसरे सचिव को प्रभार दिलाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
गिरफ्तारी की भय से पंचायत सचिव फरार
– हत्या व आर्म्स एक्ट मामले में हैं आरोपित– विकास कार्यों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव — एसडीओ ने इंवेंट्री बनाने का दिया निर्देश सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड के एक पंचायत सचिव गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे हैं. सचिव का नाम शशि भूषण सिंह बताया गया है. वे पचहरवा व बहेरा पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement