18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के लिए खर्च किये 57 हजार

फोटो नंबर- 2 मवि सिंघाचौरी — प्रधान शिक्षक का है यह कहना — राशि के अभाव में एमडीएम बंद बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिंघाचौरी के किचेन में ताला लटक गया है. राशि के अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने गत दिन बैठक कर सभी प्रधान शिक्षकों को पैसे […]

फोटो नंबर- 2 मवि सिंघाचौरी — प्रधान शिक्षक का है यह कहना — राशि के अभाव में एमडीएम बंद बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिंघाचौरी के किचेन में ताला लटक गया है. राशि के अभाव में एमडीएम नहीं बन रहा है. बीइओ रामवृक्ष सिंह ने गत दिन बैठक कर सभी प्रधान शिक्षकों को पैसे की कमी होने पर जेब से पैसा खर्च कर एमडीएम को चालू रखने और बाद में मिलने पर पैसा मैनेज कर लेने की बात कही थी. उनकी बात पर उक्त स्कूल के प्रधान शिक्षक राम परीक्षण महतो एमडीएम पर जेब से 57 हजार 115 रुपये खर्च कर दिये हैं. वे कहते हैं कि अब जेब से पैसा लगाना संभव नहीं है. किसी भी चीज की एक सीमा होती है. जेब से पैसा लगाने की सीमा वह पार कर गये हैं. — तीन माह से पैसा नदारद विभागीय लापरवाही हो या कोई और कारण, जिसके चलते एमडीएम मद में तीन माह से पैसा नहीं मिल रहा है. प्रधान अपने जेब से पैसा लगा कर सात फरवरी तक एमडीएम चलाये और आठ फरवरी से एमडीएम बंद है. कुल 650 बच्चे नामांकित हैं. गुरुवार को करीब 450 बच्चे पहुंचे हुए थे. सभी सात शिक्षक मौजूद थे. पोशाक व छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा था. बीआरसीसी से आये शिव मंगल कुमार व पंकज किशोर पवन अपनी मौजूदगी में राशि का वितरण करा रहे थे. — कहते हैं बीइओ बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि चावल व पैसे की व्यवस्था एमडीएम प्रभारी नौशाद को करना है. वे शीघ्र प्रभारी से बात कर राशि उपलब्ध करायेंगे. अगर एमडीएम प्रभारी की गलती सामने आयी तो उनके खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें