— नेहरू यवुा केंद्र की ओर से युवाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण पुपरी : नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी के तत्वावधान में युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत भवन डुम्हारपट्टी में सात से नौ फरवरी तक आयोजित की गयी. मौके पर केंद्र के लेखापाल हर्षनाथ झा ने ग्रामीण युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने व अपने को राष्ट्र निर्माण कार्य से जोड़ने को प्रेरित किया. बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं की संस्था है. इससे जुड़ कर युवा वर्ग अपना चरित्र विकास, सामुदायिक सेवा, राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता को विकसित कर सकते हैं. बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आना जरूरी है. देश के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक वातावरण निर्माण में नेहरू युवा केंद्र की विशेष भूमिका रही है. इससे जुड़ कर युवा शक्ति अपने भविष्य को संवार सकते हैं. — स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका अध्यक्षीय संबोधन में अरविंद चौधरी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं की अहम भूमिका रही है. आज के परिवेश में भी खास कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा को उभारने की जरूरत है. श्री चौधरी ने मौजूद युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण को धरातल पर उतार कर सार्थक बनाने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन उमा शंकर ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन गौरी शंकर चौधरी ने किया. मौके पर सोनी कुमारी, कृष्णा कुमारी, संतोष प्रसाद व विश्वनाथ प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
युवाओं में छुपी प्रतिभा को उभारने की जरूरत
— नेहरू यवुा केंद्र की ओर से युवाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण पुपरी : नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी के तत्वावधान में युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत भवन डुम्हारपट्टी में सात से नौ फरवरी तक आयोजित की गयी. मौके पर केंद्र के लेखापाल हर्षनाथ झा ने ग्रामीण युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement