सुप्पी : स्थानीय बीआरसी कार्यालय परिसर में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राणा आकाश दीप की अध्यक्षता में हुई.
मौके पर शिक्षकों की समस्याओं की चर्चा करते हुए सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतनमान, ऐच्छिक स्थानांतरण, स्नातक पास शिक्षकों को ग्रेड में समायोजित करने, टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सीधे बहाल करने, सरकारी खर्च पर संवैधानिक प्रशिक्षण, सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 30 बच्चे पर एक वर्ग कक्ष की व्यवस्था, मुकदमें को बिना शर्त वापस लेने, नियोजित शिक्षकों के आश्रितों को एक मुश्त 10 लाख रुपये मुआवजा देने समेत अन्य मांग की गयी. वहीं प्रखंड स्तरीय सेवा पुस्तिका का सत्यापन, अंतर वेतन भुगतान शीघ्र नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
सात फरवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन, 14 को जिला मुख्यालय धरना-प्रदर्शन, 21 को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस व 23 फरवरी को बिहार विधानसभा के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन व घेराव करने की चेतावनी दी. साथ हीं शिक्षकों से उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. मौके पर बलराम राय, उमाशंकर सिंह, मुकेश कुमार, नवल किशोर मंडल, धनंजय मिश्र, रणधीर कुमार, शिवचंद्र बैठा, पवन कुमार, कुमार ब्रजमोहन सिंह व आशुतोष प्रियदर्शी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.