डुमरा : विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर कार्यरत डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर, आशुलिपिक व प्रोग्रामर मंगलवार को दूसरे दिन अवकाश पर रहे. हवाई अड्डा मैदान में संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी.
बताया गया कि 30 फीसदी कागजी काम ऑपरेटर के माध्यम से होता है, बावजूद इनके मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. सचिव नवनीत कुमार ने कहा, अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं की तो वे लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. मीडिया प्रभारी निशेष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री व धिकारियों से संघ कई बार मिल चुके हैं, पर उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
मौके पर उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, रंजन कुमार सिन्हा, गजेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, राघव कुमार, सुनील कुमार वर्मा, अभय कुमार, रौशन कुमार, ओमप्रकाश, सत्य प्रकाश व विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.