सीतामढ़ी : स्थानीय गोयनका कॉलेज परिसर में गांधी स्मृति दिवस पर एनएसयूआइ की एक बैठक कॉलेज अध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अवनिंद्र कुमार सिंह व वशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवा दल अध्यक्ष राजीव कुमार काजू मौजूद थे.
बैठक में सबसे पहले महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्ष श्री कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि समाज का विकास व बदलाव तभी संभव है जब हम सब गांधी के बताये रास्ते पर चले. मुख्य अतिथि प्रो सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है.
उन्होंने छात्रों को गांधी की बतायी बातों से अवगत कराया. वशिष्ट अतिथि श्री काजू ने कहा कि अगर गांधी जैसे महापुरूष न होते तो शायद यह देश आजाद न हुआ होता. बैठक के अंत में कॉलेज के अंगरेजी विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो डा एमएम दास के निधन पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, युवा नेता रितेश रमण सिंह, अनवर, आलोक, अंगद, रोहित, राधा कृष्ण, मनोहर, रंजीत, राकेश, दीपक, बाबर, सुनील, नेहा, किरण, ज्योति, अपूर्वा, आंचल, संध्या, खुश्बू व प्रिती समेत अन्य मौजूद थे.