27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से बंद एमडीएम शुरू हुआ

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलाहीं नीलकंठ में विगत चार माह से बंद पड़ा मध्याह्न भोजन योजना थुम्मा अंचल के बीइओ बालेश्वर चौधरी के प्रयास के बाद शुक्रवार से शुरू हो गया. डीइओ के निर्देश पर कई बार ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारियों की वार्ता हुई. ग्रामीण रसोइया को बदलने की मांग कर […]

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलाहीं नीलकंठ में विगत चार माह से बंद पड़ा मध्याह्न भोजन योजना थुम्मा अंचल के बीइओ बालेश्वर चौधरी के प्रयास के बाद शुक्रवार से शुरू हो गया. डीइओ के निर्देश पर कई बार ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारियों की वार्ता हुई. ग्रामीण रसोइया को बदलने की मांग कर रहे थे.

विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में पिछले दिनों रसाइया को एक बार चेतावनी देकर छोड़ देने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीइओ की देखरेख में शुक्रवार को मेनू के अनुसार पोलाव, छोला व सलाद खिलाया गया. प्रधान शिक्षिका रीता कुमारी व संकुल समन्वयक देवेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षकों, शिक्षा समिति सदस्यों की मौजूदगी में एमडीएम प्रारंभ किया गया.

बताते चले कि विगत छह सितंबर को विद्यालय में एमडीएम के तहत परोसे गये खिचड़ी में छिपकली मिलने की शिकायत बच्चों द्वारा की गयी थी और दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गये थे. उस घटना के बाद से ग्रामीणों के विरोध के कारण उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बंद पड़ी थी. ग्रामीण रसोइया को बदलने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें