शिवहर : नवोदय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विद्यालय के भवन निर्माण पर विचार-विमर्श किया गया. सर्व सम्मति से विद्यालय की दक्षिणी व पूर्वी भाग में 10 फीट चौड़ा खुला रखने का निर्णय लिया गया.
डीडीसी ने शिवहर सीओ को नक्शा के आधार पर उक्त भूमि की मापी कराने का निर्देश दिया. वहीं कार्यकारी एजेंसी को तीन माह के अंदर चहारदीवारी का काम पूरा कर लेने की हिदायत दी गयी. सीओ को चहारदीवारी के अंदर स्थित गुरुलाल सहनी के घर को अन्यत्र जमीन देकर स्थानांतरित कराने की बात कही गयी.
निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. समिति के वरीय सदस्य डॉ शालिग्राम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन के बीच रास्ता को लेकर विवाद था. ग्रामीण चहारदीवारी को तोड़ दे रहे थे. ग्रामीण मुख्य पथ तक जाने के लिए रास्ते को विद्यालय प्रबंधन से 10 फीट जमीन की मांग कर रहे थे, जबकि प्रबंधन उक्त मांग को मानने के लिए तैयार नहीं था. वैसे अब इस पर सहमति बन गयी है और विवाद समाप्त हो गया है.