शिवहर : 17 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा का दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल मंत्री शत्रुघ्न सहनी कर रहे थे.
बीडीओ व सीओ को मांग-पत्र सौंपा गया. क्या है मांग भाकपा के 17 सूत्री मांग में राशन कार्ड से वंचित गरीबों को कार्ड मुहैया कराने, दाखिल-खारिज में रिश्वतखोरी बंद करने, बेघरों को बासकित परचा निर्गत करने, भूमिहीन को जोत के लिए एक एकड़ जमीन देने, 60 वर्ष से अधिक वृद्ध को तीन हजार पेंशन देने समेत अन्य मांग शामिल है.
सम्मेलन का आयोजन इधर, वृंदावन पैक्स गोदाम पर शनिवार को भाकपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन राज्य परिषद सदस्य जयप्रकाश राय व अध्यक्षता सचिदानंद सिंह ने किया. सम्मेलन में मोदी सरकार को हर मोरचा पर विफल बताया गया. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभान्वित कर रही है. मौके पर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.