21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां वर्षों से हमेशा रहता है जलजमाव

फोटो नंबर-18 सड़क पर जलजमाव सुरसंड : प्रखंड की श्रीखंडी भिट्ठा पंचायत के हनुमान नगर गोट गांव स्थित मसजिद रोड में वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहां रह रहे लोगों का जीवन मानो नारकीय हो गया है. पानी के चलते सड़क पर गिर कर अब्दुल समद समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो […]

फोटो नंबर-18 सड़क पर जलजमाव सुरसंड : प्रखंड की श्रीखंडी भिट्ठा पंचायत के हनुमान नगर गोट गांव स्थित मसजिद रोड में वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहां रह रहे लोगों का जीवन मानो नारकीय हो गया है. पानी के चलते सड़क पर गिर कर अब्दुल समद समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो चुके है. मसजिद में नमाज पढ़ने इसी जलजमाव से होकर जाना पड़ता है. अगर किसी का शव ले जाया जाता है तो जलजमाव वाले सड़क को पार कर ही जाना पड़ता है. इलाज के लिए मरीज को बाहर ले जाने के दौरान सड़क पर लगे जलजमाव को पहले पार करना पड़ता है. पूर्व मुखिया राम सोगारथ राय ने बताया कि नाला नहीं होने के चलते सड़क पर जलजमाव है. गंदा पानी व बदबू से आसपास रह रहे लोगों को जीना मुहाल हो गया है. — मंत्री की नजरें इनायत नहीं गांव के खलील राइन, जाकिर राइन, नाजिर हुसैन व मंसूर दर्जी ने बताया कि इस समस्या से मंत्री मो शाहिद अली खां व सीओ को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. मंत्री के आदेश पर सड़क की मापी करायी गयी, पर उसके आगे काम नहीं हो सका. बताया कि गांव में हस्ताक्षर अभियान चला कर इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए एक बार फिर मंत्री से संपर्क किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें