सीतामढ़ीः स्थानीय होटल के सभागार में शुक्रवार को समाजसेवी संस्था निचरेन शोशु के सदस्यों की बैठक संजू गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर संस्था के जापानी निदेशक श्रीमान कोजी ने कहा कि जिले में संस्था का विस्तार किया जायेगा.
3-4 माह में एक सभा होगी. श्री कोजी ने वीडियो फिल्म के माध्यम से जापान निचरेन मंदिर व निचरेन द्वारा दी गयी बौद्ध शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इससे पूर्व श्री कोजी ने कहा कि वे मां जानकी की जन्मस्थली पर पहुंच अपने को धन्य समझ रहे हैं. बहुत कम लोगों को मां जानकी की धरती पर आने का मौका मिलता है. दूसरे निदेशक हीरोसान ने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों के उत्थान को संस्था कई योजनाएं बनायी है, जिसे शीघ्र शुरू करने वाली है. समय–समय पर संस्था से जुड़े भारतीय सदस्यों को जापान बुला कर तरह–तरह का प्रशिक्षक दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आज करोड़ों लोग निचरेन के बताये रास्ते पर चल रहे हैं. निदेशक हीरोसान ने मौजूद सदस्यों को बतौर उपहार किताबें, संस्था का समाचार पत्र, जप माला व रुमाल दिया. कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से आये संस्था के सदस्य दीपक कुमार ने किया. मौके पर उदय नाथ मिश्र, शशि रंजन, हरिओम शरण नारायण, चंद्रजीत प्रसाद, सूरज प्रसाद, मनु कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, गणोश प्रसाद, अजय कुमार, अमित कुमार, गोपाल कुमार व राम भजन दास समेत सैकड़ों सदस्य मौजूद थे.