शिवहर : स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण को जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को कैंप लगाया गया. कैंप में शौचालय का निर्माण करना व निर्मित शौचालय के लिए फॉर्म का वितरण किया गया. प्रत्येक शिविर में करीब तीन हजार फॉर्म वितरित किये गये. कुशहर में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख उमेश पासवान ने किया.
मौके पर अरुण कुमार सिंह व ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव अमित कुमार भी मौजूद थे. सुरगाही के कैंप में मुखिया बचनी देवी, समन्वयक मुन्ना सिंह व अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में फॉर्म का वितरण किया गया. यहां फॉर्म लेने के लिए ग्रामीण आपस में भीड़ गये. हालांकि ग्रामीणों को समझा कर शांत करा लिया गया.
जहांगीरपुर, मेसौढ़ा व बसंतपट्टी में भी कैंप लगा फॉर्म का वितरण किया गया. जिला समन्वयक मंगलम कुमार सिंह ने शिविर का जायजा लिया. बताया कि अब शौचालय के निर्माण पर 12 हजार प्रोत्साहन राशि देय है.