फोटो नंबर- 36 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक व मिल महाप्रबंधक रीगा : प्रखंड के ठाकुर रामनंदन सिंह उच्च विद्यालय, सहवाजपुर के मैदान में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. एक माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक मोतीलाल प्रसाद व चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय त्रिपाठी ने फीता काट कर किया. उद्घाटन मैच खरसान क्रिकेट क्लब एवं राजा क्रिकेट क्लब मीनापुर बलहा के बीच हुआ. टॉस जीत खरसान की टीम 19.5 ओवर में 127 रन बनायी, जबकि मीनापुर बलहा की टीम मात्र 44 रन बना ऑल आउट हो गयी. अमित कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया. मौके पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना मनोज कुमार सिंह, उप प्रबंधक अमरेंद्र सिंह, मोहन कुमार, नंद किशोर सिंह, शिवेंद्र सिंह, आयोजक रजनीश सिंह, राजू गुप्ता व संतोष यादव समेत अन्य मौजूद थे. उद्घोषक की भूमिका में नीरज कुमार सिंह व जफीर आलम तो स्कोरर विकास कुमार थे. बता दें कि इस मैदान में 12 वर्षों से टूर्नामेंट होता आ रहा है. — बीच में हीं मैच स्थगितबोखड़ा : हाई स्कूल, खड़का के परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरुवार को विवाहित व अविवाहित टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. विवाहित व अविवाहित टीम के कप्तान क्रमश: प्रफुल्ल कुमार व अमित कुमार थे. टॉस जीत विवाहित टीम 156 रन बनायी, जिसमें इंद्रजीत कुमार का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. अविवाहित टीम 13 वें ओवर में आठ विकेट खोकर 129 रन बनायी. इसी बीच, किसी बात को लेकर अविवाहित टीम ने विवाहित टीम के अंपायर पर भेदभाव का आरोप लगा दिया. इसी पर दोनों कप्तान ने मैच को स्थगित करने व यह मैच बाद में खेलने का निर्णय लिया.
BREAKING NEWS
उद्घाटन मैच खरसान टीम ने जीता
फोटो नंबर- 36 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते विधायक व मिल महाप्रबंधक रीगा : प्रखंड के ठाकुर रामनंदन सिंह उच्च विद्यालय, सहवाजपुर के मैदान में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. एक माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक मोतीलाल प्रसाद व चीनी मिल के महाप्रबंधक अजय त्रिपाठी ने फीता काट कर किया. उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement