Advertisement
5 घरों में डकैती का प्रयास
घरों में कैसे घुसे डकैत रात्रि तकरीबन एक बजे सशस्त्र डकैत साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप विपिन बिहारी सिंह के घर में छत के रास्ता से प्रवेश कर गये. वहां गृहस्वामी समेत सभी को बंधक बनाने के बाद लूटपाट का प्रयास किया गया. गृहस्वामी श्री सिंह ने जम कर विरोध किया. विरोध करने […]
घरों में कैसे घुसे डकैत
रात्रि तकरीबन एक बजे सशस्त्र डकैत साइंस कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप विपिन बिहारी सिंह के घर में छत के रास्ता से प्रवेश कर गये. वहां गृहस्वामी समेत सभी को बंधक बनाने के बाद लूटपाट का प्रयास किया गया. गृहस्वामी श्री सिंह ने जम कर विरोध किया.
विरोध करने पर डकैतों ने पिस्तौल के बट से श्री सिंह के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर एक बक्सा लेकर भाग गये. हालांकि सिर फटने के बाद भी श्री सिंह ‘चोर-चोर’ चिल्लाते रहे. श्री सिंह की आवाज सुन कर पड़ोसियों ने एकत्रित होकर पुलिस को सूचना दी.
गश्ती में निकली पुलिस महज 10 मिनट में श्री सिंह के आवास पर पहुंच कर पूछताछ करने लगी. इसी बीच डकैत वहां से निकल कर जिला परिषद कर्मी कामेश्वर सिंह के घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे. आवाज उठने पर गृहस्वामी के पुत्र पिंचू की नींद टूट गयी. चोर-चोर का हल्ला करने पर डकैत भाग गये. पिंचू ने बताया कि दो-तीन लोग थे. जिसमें एक लाल सर्ट पहने हुए था. वहां से निकल कर डकैत रिटायर्ड आर्मी अमलेश चौधरी के घर के रसोई का ताला तोड़ कर गृहस्वामी के कमरा में प्रवेश कर गये. वहां डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी को बंधक बना कर तकरीबन 50 हजार रुपये का गहना लूट लिया.
पायल देने से इनकार करने पर डकैतों ने खींच कर छीन लिया. तब तक मोहल्ला में डकैत के आने की खबर फैल चुकी थी. पुलिस भी जगह-जगह पहुंच कर डकैतों को तलाशने का प्रयास कर रही थी. किंतु डकैत एक घर से निकल कर दूसरे घर को अपना निशाना बना रहे थे. आर्मी के घर से निकल कर डकैत रिटायर शिक्षक गौरी शंकर प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. किंतु वहां सभी कमरा बंद रहने के कारण वे वापस लौट गये. वहां से निकल कर डकैत सीमरा गांव स्थित जोगेंद्र प्रसाद के मकान में बतौर किरायेदार रह रही निजी शिक्षिका कविता वर्मा के घर के ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गये. उस वक्त श्रीमती वर्मा अपने मायके गयी थी. घर पर कोई नहीं था. वहां डकैतों ने आठ हजार नगद समेत 10 हजार का गहना लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement