फोटो नंबर- 3 — प्रधान शिक्षिका ने पैसे लौटाने की बात कही– बीइओ ने स्कूल में पहुंच अवैध वसूली की जांच कीसोनबरसा : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, भूतही की छात्राओं से विभिन्न मदों में की गयी अवैध वसूली की शनिवार को बीइओ कामेश्वर पासवान ने स्कूल में पहुंच जांच की. वर्ग नवम की छात्रा सन्नी प्रवीण, नाहिदा परवीन, अंशु कुमारी, शबनम परवीन, प्रियंका कुमारी, सत्य कुमारी व रानी प्रवीण समेत 14 छात्राओं से पूछताछ की गयी. सबों ने परिचय पत्र, फॉर्म भरने व अन्य मदों में प्रधान शिक्षिका द्वारा अवैध वसूली किये जाने की बात कही. — अभिभावक भी आक्रोशित जांच के दौरान ग्रामीण सह छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे. मो कमर अख्तर, जगदीश प्रसाद, एआइएसएफ के जिला सचिव गयासुद्दीन, मो मुस्तफा अंसारी, पप्पू भगत व अभिषेक कुमार ने बीइओ को बताया कि स्कूल में अराजक की स्थिति है. प्रधान शिक्षिका बच्चो से असंसदीय भाषा में बात करती है. अभिभावक से ठीक से बात नहीं करती है. — लौटायी जायेगी राशि बीइओ श्री पासवान ने बताया कि जांच में छात्राओं के आरोपों की पुष्टि हुई है. अवैध वसूली की बात सामने आयी है. प्रधान ने राशि लौटाने की बात कही. बताया गया है कि प्रबंध समिति के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश शुरू कर दी है. सदस्यों ने कहा कि राशि लौटा दी जायेगी और भविष्य में इस तरह का मामला सामने नहीं आयेगा. हालांकि अभिभावकों का कहना था कि राशि लौटाने के साथ प्रधान शिक्षिका पर कार्रवाई हो. बीइओ ने बताया कि डीइओ राधा शर्मा व डीपीओ प्रेमचंद्र को जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी. दोनों वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
जांच में अवैध वसूली की बात सच
फोटो नंबर- 3 — प्रधान शिक्षिका ने पैसे लौटाने की बात कही– बीइओ ने स्कूल में पहुंच अवैध वसूली की जांच कीसोनबरसा : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, भूतही की छात्राओं से विभिन्न मदों में की गयी अवैध वसूली की शनिवार को बीइओ कामेश्वर पासवान ने स्कूल में पहुंच जांच की. वर्ग नवम की छात्रा सन्नी प्रवीण, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement