18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी के दौरान करें गुणवत्ता की पहचान

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के तत्वावधान में बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करने की कोशिश की गयी. समझाया गया कि उपभोक्ताओं का क्या-क्या अधिकार है. फोरम के अध्यक्ष दारोगा प्रसाद ने कहा कि खरीदारी करते समय गुणवत्ता […]

सीतामढ़ी : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के तत्वावधान में बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करने की कोशिश की गयी.

समझाया गया कि उपभोक्ताओं का क्या-क्या अधिकार है. फोरम के अध्यक्ष दारोगा प्रसाद ने कहा कि खरीदारी करते समय गुणवत्ता चिह्न तथा आईएसआई एगमार्क वाले वस्तुओं की मांग करें. खरीदारी करते समय सही रसीद की भी मांग करें.

फोरम की सदस्य डॉ प्रतिमा शाह ने कहा कि व्यापारी दुकानदारों द्वारा कैश मेमो बिल में ‘एक बार बिका हुआ माल वापस नहीं होगा’ को लिखना उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा-14 का उल्लंघन है. अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता का अभाव है. मौके पर अनिल कुमार, नंदन पासवान, महेंद्र पासवान, राम पदार्थ महतो, मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता मदन प्रसाद, रामचंद्र सिंह, संदीप, मधुरेश शरण समेत कई उपभोक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें