15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती में एक को पकड़ ले गयी चंपारण पुलिस

आरोपित हरेंद्र महतो थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव का दो मामले में चंपारण पुलिस कर रही थी तलाश बैरगनिया. पूर्वी चंपारण के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती के दो मामले में एक आरोपित को चैनपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के पचटकी राम से गिरफ्तार किया है. आरोपित पचटकी […]

आरोपित हरेंद्र महतो थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव का दो मामले में चंपारण पुलिस कर रही थी तलाश बैरगनिया. पूर्वी चंपारण के चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती के दो मामले में एक आरोपित को चैनपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के पचटकी राम से गिरफ्तार किया है. आरोपित पचटकी राम गांव का हरेंद्र महतो है. एक वर्ष पूर्व से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. स्थानीय पुलिस ने हरेंद्र के पकड़े जाने की पुष्टि की है.क्या है पूरा मामला बताया गया है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा मुखिया के घर दो दिन पूर्व भीषण डकैती हुई थी. इस कांड में हरेेंद्र का नाम सामने आने के बाद चैनपुर पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे पड़ी हुई थी. वैसे चैनपुर थाना क्षेत्र के परड़ी गांव में एक वर्ष पूर्व हुई डकैती के मामले में भी वहां की पुलिस को हरेंद्र की तलाश थी. पुलिस उसे पकड़ चैनपुर लेकर चली गयी. बॉक्स में :-चोरी में पचटकी का दो धराया बैरगनिया. थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव के दो युवकों को चोरी के आरोप में नेपाल में पकड़ा गया है. जिला पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों का नाम क्रमश: जितेंद्र राम व विजय पंडित है. इसकी पुष्टि भंसार सुरक्षा गार्ड के प्रभारी महेंद्र राय यादव ने की है. बताया गया है कि उक्त दोनों युवक नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित मां अंबे रेडिमेड दुकान में जैकेट व अन्य सामान की चोरी कर रहे थे. इसी दौरान रंगे हाथों दोनों को पकड़ जिला पुलिस कार्यालय के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें