डुम्हारपट्टी- निहसा रोड में एक पुलिया के ध्वस्त हो जाने के चलते एक भाग की सामग्री ढ़ह कर गिर गया. रात होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. लोगों को इस बात की चिंता थी कि इसके अंदर कोई दबा तो नहीं है, परंतु संयोग अच्छा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. बताया गया कि लोहे के पाइप के सहारे सेंटिंग लगाया गया था.
पुलिया के पश्चिमी भाग पर निर्माण सामग्री रख कर मजदूर चले गये. इसी बीच सेंटिंग लोड बरदास्त नहीं कर सका और पुलिया का एक भाग गिर गया. बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर जगह-जगह आरसीसी पुलिया का निर्माण किया जा रहा है.