फोटो नंबर- 31 नगर पंचायत कार्यालय — नपं डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी बने डीसीएलआर सदरपुपरी : नगर पंचायत के चुनाव को ले नामांकन के प्रथम दिन सोमवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका, जबकि 22 अभ्यर्थी अनुमंडल कार्यालय से नाजिर रसीद कटाये हुए हैं. — मकान मूल्यांकन को असमंजस नामांकन प्रपत्र में मकान के मूल्यांकन संबंधित विवरण उपलब्ध कराना है. इसको ले प्रत्याशी सकते में हैं. कारण की गत वर्ष यह विवरण नहीं मांगा गया था. इसी कारण अभ्यर्थी मकान का मूल्यांकन नहीं करा पाये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने उक्त समस्या का समाधान कर दिया है. श्री सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के हवाले से बताया कि आयोग द्वारा नामांकन पत्र के साथ निबंधित मूल्यांकन से अपने मकान व दुकान का मूल्यांकन करा कर नामांकन पत्र के साथ संलग्न करने का निर्देश दिया गया था. एसडीओ ने कहा है कि मूल्यांकन उपलब्ध नहीं होने पर प्रत्याशी संबंधित एसडीओ या कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रपत्र में शपथ लेकर इसे अपने नामांकन प्रपत्र में संलग्न कर सकते हैं. शपथ पत्र को मान्यता दी जायेगी. — डुमरा में नामांकन नहीं इधर, नगर पंचायत डुमरा के किसी वार्ड से नामांकन का परचा दाखिल नहीं किया गया. इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने की है. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा प्रतिमा ने डुमरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की जिम्मेदारी डीसीएलआर सदर संदीप कुमार को सौंपी है. सोमवार को उक्त आशय का पत्र जारी कर दिया गया.
BREAKING NEWS
प्रथम दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं
फोटो नंबर- 31 नगर पंचायत कार्यालय — नपं डुमरा के कार्यपालक पदाधिकारी बने डीसीएलआर सदरपुपरी : नगर पंचायत के चुनाव को ले नामांकन के प्रथम दिन सोमवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका, जबकि 22 अभ्यर्थी अनुमंडल कार्यालय से नाजिर रसीद कटाये हुए हैं. — मकान मूल्यांकन को असमंजस नामांकन प्रपत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement