18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना की घटतौली रोकने को होगा साझा प्रयास

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल प्रबंधन व ईखोत्पादक संघ विभिन्न तौल केंद्रों पर ईख के सही प्रभेदों की पहचान, घटतौली की रोकथाम व गन्ना विकास कार्यक्रम को किसानों तक पहुंचाने के लिए साझा प्रयास करेगा. शनिवार को संघ के प्रतिनिधियों व मिल प्रबंधन के बीच चली लंबी बातचीत में तौल केंद्रों पर हो रही घटतौली […]

सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल प्रबंधन व ईखोत्पादक संघ विभिन्न तौल केंद्रों पर ईख के सही प्रभेदों की पहचान, घटतौली की रोकथाम व गन्ना विकास कार्यक्रम को किसानों तक पहुंचाने के लिए साझा प्रयास करेगा. शनिवार को संघ के प्रतिनिधियों व मिल प्रबंधन के बीच चली लंबी बातचीत में तौल केंद्रों पर हो रही घटतौली एवं उन्नत किस्म के गन्ने को सामान्य व निम्न किस्म का प्रभेद दर्ज किये जाने पर गंभीर चिंता जतायी गयी. मिल प्रबंधन ने इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम 2014-15 में आवंटित 10 करोड़ रुपये का लाभ गन्ना किसानों को मिले, इसके लिए जल्द हीं एक सेमिनार आयोजित किये जायेंगे. ईख मूल्य के भुगतान व 35 करोड़ के बकाये पर मिल प्रबंधन की चुप्पी की बाबत श्री सिंह ने कहा कि मिल प्रबंधन को बिना देर किये ‘क्राइसिस मैनेजमेंट’ की व्यवस्था हर हाल में कर लेनी चाहिए, अन्यथा स्थिति किसी भी समय विस्फोटक हो सकती है. बताया कि संघ की ओर से 27 दिसंबर को शहादत दिवस के अवसर पर किसान-समागम का आयोजन किया गया है. मिल प्रबंधन से बातचीत के दौरान संघ के अध्यक्ष के अलावा लखनदेव ठाकुर, शशि भूषण प्रसाद, रामजपू यादव, प्रसिद्ध नारायण सिंह, अनूठा लाल पंडित, रामनरेश सिंह व मदन मोहन ठाकुर मौजूद थे. मिल की ओर से मिल प्रबंधक अजय त्रिपाठी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें