सीतामढ़ी : नगर परिषद कार्यालय ने टैक्स की वसूली करने की कवायद शुरू कर दी है. अब उसे लगने लगा है कि बगैर टैक्स की वसूली के काम चलने वाला नहीं है. इसको लेकर प्रथम चरण में बड़े बकायेदारों की सूची बनायी गयी है. इस सूची में सबसे बड़े बकायेदार के रूप में वार्ड नंबर एक के त्रिभुवन सर्राफ का नाम सामने आया है. उनके यहां कुल बकाया एक लाख 23 हजार 677 रुपया है.
इसमें ब्याज जोड़ कर यह पैसा 2 लाख 57 हजार 248 रुपया हो जाता है. इसी वार्ड के हनीफ मियां हैं, जिनके यहां 14438 रुपया बकाया है. वार्ड एक हीं भगवान साह पर 15754, लक्ष्मी साह पर 17753 व किशोरी साह की पत्नी लाखी देवी पर 24039 रुपये बकाया है.
वार्ड दो, तीन व चार के बकायेदार
वार्ड 2 की मु कौशल्या देवी पर 28932 रुपया, मीना देवी पर 60879, वार्ड 3 के पुष्प राज दीक्षित पर 19561, अखिलेश प्रसाद पर 14013 व झूलन प्रसाद मिश्र पर 90906 रुपया बकाया है. वार्ड 4 के अदिथि भवन के सचिव पर 28669, भोला साह पर 27824, रामचंद्र झा पर 57860, नवीन कुमार झा पर 26381 व अशोक कुमार गुप्ता पर 41634 रुपया बकाया है.
वार्ड पांच व आठ के बकायेदार
वार्ड 5 के सुशील सिंह पर 16605, कृष्णदेव मंडल पर 23670, रामनरेश महतो पर 38542, अब्दुल हकीम पर 24110, मो शमशाद आलम पर 50577, मो तैयब आलम पर 16413, वार्ड 8 के रामचंद्र साह पर 146059, बैद्यनाथ प्रसाद पर 29063, काशी प्रसाद पर 49360, ओम प्रकाश मुनिम पर 20411, वार्ड नंबर-9 के शंभु प्रसाद पर 50367, किरण देवी पर 50230, लक्ष्मी साह पर 39541, रामाज्ञा सिंह पर 29299, वार्ड 10 के उमाशंकर प्रसाद पर 65026 रुपया बकाया है.