सुरसंड : सीतामढ़ी एनएच-104 पर हररी पुल के समीप बाइक की ठोकर से एक 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान परिहार थाना के गोरहारी गांव के कपुर चंद्र साह के पुत्र झूलन साह के रुप में की गयी है. वही घटना में बाइक चालक व डुमरा थाना क्षेत्र के चक्का रसलपुर गांव के राम कुमार का पुत्र सुबोध पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पीएचसी में लाया गया, जहां से बेहतर इलाज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. — ग्रामीणों ने एनएच किया जाम मौत से आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-104 पर रख व बांस-बल्ला लगा जाम कर दिया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राजेश चौधरी व सत्येंद्र मांझी मौके पर पहुंचे. लोग मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क जाम समाप्त करने की बात कहने लगे. मुआवजा की राशि मिलने के बाद शव को पुलिस के हवाले किया गया, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. — कैसे घटी यह घटना बताया गया है कि झूलन पठनपुरा गांव से अपने बड़े भाई शत्रुघ्न साह के साथ घर लौट रहा था. उक्त पुल के पास पहुंचा की पीछे से बाइक ने जोड़दार ठोकर मार दी. वह जख्मी होने के साथ ही लहुलुहान होकर वही पर गिर गया. कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गयी. झूलन की पत्नी शिल्पा दोनों पैर से विकलांग है. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
BREAKING NEWS
बाइक की ठोकर से युवक की मौत
सुरसंड : सीतामढ़ी एनएच-104 पर हररी पुल के समीप बाइक की ठोकर से एक 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान परिहार थाना के गोरहारी गांव के कपुर चंद्र साह के पुत्र झूलन साह के रुप में की गयी है. वही घटना में बाइक चालक व डुमरा थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement